GOA-ON NEW YEAR
नव वर्ष पे तो कही भी जाना बहुत खर्चीला काम होता है उसमे भी गोवा जाने का तो सामान्य व्यक्ति सोचता ही नही.. यु तो ट्रैकिंग के सिलसिले में कई बार गोवा जाना हुआ एवं हर बार सोचता था की कभी नव वर्ष पे परिवार को ले के वहा का भ्रमण करू, अंतत:2015 में मौका आया जब पुन: यूथ हॉस्टल द्वारा आयोजित फॅमिली कैम्पिंग में भाग लेने निकले, विशेष आनंद इसलिए की पूरा ससुराल पक्ष भी इस यात्रा में शामिल हो गया और इस कारण सभी अत्यंत उत्साहित थे. तैयारी नव वर्ष पर कही जाना हो तो ट्रेन बुकिंग एक बड़ी बाधा के रूप में सामने आता है | खैर ठीक 4 महीने पहले टिकट खिड़की से 12 टिकट स्लीपर क्लास में लिए ताकि सबको सीट्स उपलब्ध हो सके (एसी में 12 एकसाथ लगभग असंभव था) उसके पूर्व यूथ हॉस्टल में 6 परिवारों के 6 टेंट आरक्षित करा लिए थे लगभग 5000/- में 5दिन 4राते (2 लोगो के जिसमे रहना दोनों वक्त चाय नाश्ता एवं लंच व् डिनर शामिल होता है) सब बुकिंग करने के बाद उत्कंठा एवं उत्तेजना से भरपूर लम्बा इंतज़ार यात्रा की शुरुआत का. ट्रेन में हम लोग पहला दिन ठसाठस भरी गोवा एक्सप्रेस में 29/30 दिसम्बर (रात 1 बजे) अपनी सीट्स ...