Posts

Showing posts from August, 2008

DELHI LADAKH ROAD TRIP PART 2

Image
  लेह – लद्दाख लेह…जैसे की अपेक्षा कर रहे थे की लेह में ठण्ड होगी ऐसा कुछ नही था बल्कि धुप में खड़े होने पर तो गर्मी महसूस हुई,सारे रास्ते नंगे भूरे लाल पहाड़ देखे थे जिनपर वनस्पति का नामो निशान नही दिखा पर लेह में भरपूर हरियाली थी बिल्कुल रेगिस्तान में नखलिस्तान की तरह,छाँव में मात्र ठंडक का अहसास हो रहा था।सैलानियों में सारे विदेशी ही नज़र आये एक्का दुक्का भारतीय, एक बात और यहाँ प्री पेड मोबाइल फ़ोन नही चलते सिर्फ पोस्ट पेड वो भी सिर्फ बीएसएनएल के। हेमीस मोनेस्ट्री और शे पैलेस  आज का दिन हमने लेह में ही बिताने का निश्चय किया ताकि 4 दिन की यात्रा से कुछ राहत मिले,नाश्ता आदि के उपरान्त हेमीस मोनेस्ट्री देखने गये जो थोड़ी ऊंचाई पर थी,दर्शन उपरान्त वहा के एक बौद्ध भिक्षु ने लेह की कोई विशेष चाय पिलायी,आसपास सुन्दर दृश्यावली थी कुछ समय वहा बिता के शहर से 15 किमी दूर शे पैलेस पहुचे,नामग्यार शासको द्वारा बनाया सोलहवी सदी का ये महल आज भी उतना ही खुबसूरत है और ये सिर्फ लकड़ी और मिटटी से बने है।  यहाँ माचिस की डिब्बी समान छोटे छोटे से घर देखके अजीब लगा जिनमे छोटी सी खिड़की बनी रहती है,मौसम के

DELHI LADAKH ROAD TRIP PT.1

Image
काश्मीर के बारे में अक्सर कहा जाता है कि धरती पर स्वर्ग कही है तो यही है,किन्तु जिस भी मुग़ल बादशाह ने ये कहा उसने लद्दाख की यात्रा नही की थी शायद इसीलिए लद्दाख को कश्मीर राज्य का हिस्सा बना दिया गया है । लद्दाख तक पहुचना ही अपने आप में लोमहर्षक व् रोमांचक है या यु कहे कि ये यात्रा ही मंजिल है क्योकि लेह सिर्फ एक पड़ाव है इस यात्रा का । बहुत बार व बहुत कुछ सुन रखा था रास्ते की कठिनाइयो एवं सुन्दरता के बारे में छोटे भाई मनोज के मुह से जो कई वर्ष पूर्व मोटरसाइकिल से लद्दाख और खारदुन्गला तक यात्रा कर चूका था अत: एक दिन तय हुआ की हम भी जायेंगे किन्तु कठिनाइयो को देखते हुए निर्णय लिया कि पत्नी बच्चो को फिलहाल साथ न लिया जाए। हम पांच भाई हमारे मामाजी (जो उसी साल रिटायर हुए थे व हमारे लिए मित्रवत ही थे)व पुलिस में कार्यरत एक अभिन्न मित्र ऐसे सात लोगो का समूह (जिसे मेरे बच्चो ने बाद में The Magnificent Seven का नाम दिया है) Amid no where भोपाल से 5 अगस्त को  तमिलनाडु एक्सप्रेस  में सवार होके 6 अगस्त की सुबह निजामुद्दीन स्टेशन उतरे,हमने पहले ही एक ट्रेवल एजेंट से सात सीटर टवेरा बुक कर रखी थी जो