NORTHERN LIGHTS AT NORWAY
हमारी पृथ्वी अदभुत दृश्यों से भरी हुई है , इन्ही दृश्यों में प्रमुख है उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुव के आकाश में सर्दियों के महीनों में दिखने वाली खूबसूरत आतिशबाजी जिसे उत्तर ध्रुवीय आर्कटिक सर्किल में नॉर्दर्न लाइट्स या औरोरा बोरियालिस एवं दक्षिण ध्रुव पर औरोरा ऑस्ट्रेलिस कहा जाता है। हमारे देश से हर वर्ष लाखों की संख्या में लोग यूरोप की यात्रा पर जाते है किंतु बहुत कम ही लोग इन्हें देखने जाते है।मुख्य रूप से ये उत्तर ध्रुवीय देश नॉर्वे , स्वीडन , फ़िनलैंड एवं आइसलैंड से दिखाई देती है। बचपन से किताबों में पढ़ते आये है इनके बारे में तो एक जिज्ञासा थी की ये कैसी दिखती होगी।और ये भी कि क्या मुझे इसे देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा ? सुयोग से मुझे इस वर्ष नवंबर के महीने में यूरोप की यात्रा का अवसर प्राप्त हुआ और तब नॉर्वे जाने की योजना ब