CAMPING AT GOLDEN CITY-JAISALMER
मेरी जैसलमेर यात्रा , यूथ हॉस्टल एसोसिएशन फॅमिली कैम्पिंग कई वर्षो से जैसलमेर के स्वर्णिम रेत के टीलो की खूबसूरती की बाते पढ़ और सुन रहा था,लेकिन कभी मौका नही मिल पाया,अचानक एक दिन पाया की यूथ हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष दिवाली के बाद फॅमिली कैम्पिंग का आयोजन किया जाता है,तुरंत ही एक कैंप बुक किया जिसमे पति पत्नी के अलावा 12 से कम के 2 बच्चो का 5 दिन का खर्च मात्र 5000/-में जिसमे रहना खाना सब शामिल था,मुह में पानी आ जाये ऐसा ऑफर देख कर,खैर बुक करा के हम पति पत्नी दोनों भोपाल से अजमेर पहुचे सुबह | jaisalmer fort अजमेर नित्य कामो से निवृत हो अजमेर की प्रसिद्ध्ह दरगाह पहुचे और 4 घंटे के हाल्ट का लाभ ले के थोडा अजमेर की कचोरियो का स्वाद ले के हम पुन: स्टेशन पहुचे जहा 2 बजे जैसलमेर की ट्रेन पकडनी थी,नियत समय ट्रेन में बैठे और रात 11 बजे जैसलमेर पहुचे जैसलमेर पहला दिन रात 11 बजे कैंप इंचार्ज को जगा के अपने लिए एक टेंट अलोट करवाया,पत्नी का पहला मौका था टेंट में रहने का कुछ शंकाए थी मन में पर देखते ही प्रसन्न हो गयी तो मन का बोझ हल्का हो गया,लाइट की सुविधा भी थी. our hom...