TRIPURA-Farthest North Eastern state

सुदूर उत्तर पूर्व त्रिपुरा दर्शन इस बार भारत के दूरस्थ हिस्से की यात्रा पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ , वैसे तो पिछले कुछ वर्षों में उत्तर पूर्व तरफ़ यात्रियों की रुचि में ख़ासी बढ़ोतरी हुई है किंतु अब भी आसाम के अलावा मेघालय और कुछ हद तक अरुणाचल प्रदेश के तवांग का ही चलन बढ़ा है।आज भी सुदूर पूर्व त्रिपुरा , मिज़ोरम , मणिपुर एवं नागालैंड तरफ़ ये संख्या लगभग नगण्य ही है। जब भोपाल से अगरतला तक सीधी रेल सेवा शुरू हुई तभी से मन में जा...