Mysterious Manipur & Nagaland

रहस्यमयी मणिपुर व नागालैंड ये शीर्षक लिखने का विशेष कारण ये की इन दोनों ही प्रदेशों के बारे में भारतीयो की जानकारी अत्यंत न्यून होने के अलावा शायद ही किसी पर्यटक ने इसे अपनी ड्रीम ट्रिप में शामिल किया हो।कारण यहाँ की विभिन्न परंपरा और संस्कृति जो यहाँ के आदिवासी क़बीले और जनजातीय लोगो ने इतनी तीव्रता और कट्टरता से आत्मसात् किया हुआ है की बाहरी लोगो का प्रवेश तक प्रतिबंधित है।आज के आधुनिक युग में इसमें शनै शनै परिवर्तन दिखाई देता है ...